नहर में मिला अज्ञात युवक का शव
मुहम्मदपुर। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के इमलिया गांव के पास रविवार की सुबह नहर में 48 वर्षीय अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। गांव के लोग सुबह शौच के लिए गए। नहर में शव पड़ा था। शव मिलने की सूचना पर आस-पास गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची शव के पहचान में जुट गई। गंभीरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मृतक की पहचान नहीं हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।